टेनिस खेलने से बैन की गईं मारिया शारापोवा पढ़ाई के लिए पहुंचीं हावर्ड बिजनस स्कूल
|नई दिल्ली
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर मेलडोनियम दवाई के प्रयोग करने पर दो साल का बैन लगाया गया है। दो साल के बैन के बाद शारापोवा खुद को व्यस्त रखना चाहती हैं और इसी का सोचकर वह बिजनस की पढ़ाई करने के लिए हावर्ड पहुंच गई हैं।
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर मेलडोनियम दवाई के प्रयोग करने पर दो साल का बैन लगाया गया है। दो साल के बैन के बाद शारापोवा खुद को व्यस्त रखना चाहती हैं और इसी का सोचकर वह बिजनस की पढ़ाई करने के लिए हावर्ड पहुंच गई हैं।
शारापोवा ने बोस्टन के हावर्ड बिजनस स्कूल के साइनबोर्ड के साथ ली गई अपनी तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया। शारापोवा लिखती हैं, ‘पता नहीं यह कैसे हुआ लेकिन अब प्रोग्राम शुरू होने का मैं इंतिजार नहीं कर सकती।’
Not sure how this happened but Hey Harvard! Can’t wait to start the program!