टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर सेलेब्स ने दी मुबारकबाद:​​​​​​​अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल कर भावुक हुए विराट कोहली, अमिताभ बच्चन बोले- मैं मैच देखता तो हार जाते

29 जून को बारबडोस में हुए फिनाले में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है। टीम इंडिया के चैंपियनशिप जीतने पर भारत समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी टीम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। स्टेडियम से सामने आई विराट कोहली की एक तस्वीर भी सुर्खियों में है, जिसमें वो जीत के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों से वीडियो कॉल कर भावुक होते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट के जरिए मैच के बाद बेटी वामिका की चिंता व्यक्त की है। अमिताभ बच्चन ने इंडिया की जीत पर लिखा है कि उन्होंने मैच नहीं देखा, क्योंकि उनका मानना है कि अगर वो मैच देखते तो टीम हार जाती। इसी के साथ सलमान खान, अजय देवगन, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। जीत के तुरंत बाद विराट ने किया अनुष्का को कॉल हाल ही में बारबडोस के स्टेडियम से विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जीत के ठीक बाद पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल करते नजर आए हैं। इस दौरान विराट, अनुष्का को मुंह चिढ़ाते और जीत अनाउंस करते नजर आए हैं। इसके बाद अनुष्का ने विराट की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘और…मुझे इस आदमी से प्यार है। तुम्हें अपना घर कहने पर शुक्रगुजार हूं। अब जाओ और मेरे लिए इसे सेलिब्रेट करते हुए स्पार्कलिंग वॉटर से भरा ग्लास पियो।’ अनुष्का ने बताई बेटी की सबसे बड़ी चिंता टीम इंडिया की तस्वीर शेयर कर अनुष्का ने बेटी वामिका की सबसे बड़ी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है, ‘हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता ये है कि सभी प्लेयर्स के रोने के बाद उन्हें चुप करवाने के लिए गले कौन लगाएगा। हां, मेरी प्रिय, उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया है। क्या जीत थी और क्या लीजेंड्री अचीवमेंट है। बधाई हो चैंपियंस।’ सलमान खान ने भी X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर चैंपियंस की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है। अमिताभ बच्चन बोले- मैं मैच देखता तो हार जाते टीम इंडिया की जीत पर अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग शेयर कर लिखा है, ‘एक्साइटमेंट, इमोशन्स और आशंका। सब हो गया और खत्म हो गया। टीवी नहीं देखी गई, क्योंकि जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं। टीम इंडिया के आंसुओं के साथ तालमेल बैठाते हुए आंसू आए, मस्तिष्क में और कुछ नहीं जाता। टीम इंडिया की जीत पर सेलेब्स की ये पोस्ट भी देखिए-

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर