टीवी एक्टर पार्थ सामंथन पर FIR, मॉडल ने लगाया मोलेस्टेशन का आरोप

मुंबई।  फेमस टीवी एक्टर पार्थ सामंथन के खिलाफ बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में मोलेस्टेशन (354-A) का केस फाइल किया गया है। सोर्स की मानें तो 20 साल की एक मॉडल ने उन पर यह आरोप लगाया है और पुलिस उन्हें जल्द ही अरेस्ट कर सकती है। गौरतलब है कि शो 'Kaisi Yeh Yaariyan' से पार्थ को फेम मिला था।     

bhaskar