टीम में नहीं चुने जाने पर रिषभ पंत ने कहा था, जब मेरी जरूरत होगी, ये मुझे घर से बुलाएंगे- पूर्व क्रिकेटर
|मैं उनके साथ था और पूछा कि आप नेट्स में कल क्यों नहीं आए थे। आपको उस वक्त भी प्रैक्टिस करनी चाहिए जब टीम में चयन नहीं हुआ हो। इस बात को सुनने के बाद उनका जवाब था कि पाजी जब जरूरत पड़ेगी ये घर से बुलाएंगे।