टीम इंडिया के साथ गांगुली को मिल सकता अहम रोल
| टीम इंडिया के धुरंधर कप्तान रहे सौरव गांगुली को बीसीसीआई अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई चाहता है कि टीम इंडिया का विदेशों में जीत का आंकड़ा बेहतर हो और इस लक्ष्य को हासिल करने में वह काबिल रणनीतिकार की मदद चाहता है। माना जा रहा है कि बोर्ड सौरव गांगुली को इस काम का जिम्मा सौंप सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में एडवाइजरी कमिटी की घोषणा कर सकता है। इस कमिटी में गांगुली को अहम रोल मिल सकता है। गांगुली को टीम डायरेक्टर या मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। यह लगभग तय माना जा रहा है कि सौरव गांगुली टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे। हालांकि बीसीसीआई के कुछ लोग टीम डायरेक्टर की पोजिशन को खत्म करने के पक्ष में हैं। वहीं रवि शास्त्री भी सिर्फ कुछ दिनों के लिए पोजिशन नहीं संभालना चाहते हैं। इस बीच गांगुली ने भी बोर्ड को साफ कह दिया है कि वह लंबी अवधि के लिए ही कोई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। गांगुली चाहते हैं कि वह 2019 के वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार करें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।