टायर पंक्चर होने के बाद गाड़ी से उतरे 17 लोगों को कार ने कुचला, 5 की मौत

उज्जैन.  उज्जैन-उन्हेल रोड पर मालीखेड़ी गांव के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने 17 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त ये सभी रोड के साइड में खड़े थे। मारे गए लोगों में दो महिलाएं भी…     – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्हेल इंस्पेक्टर एमआर ओम्दे ने बताया, "मारे गए लोगों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।" – कार की चपेट में आए सभी लोग मालीखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। ये लोग उन्हेल से मेला देखकर लौट रहे थे। – कार की चपेट में आए सभी लोग एक वैन से कहीं जा रहे थे, लेकिन उसका टायर पंक्चर हो गया था। इसके बाद ये लोग सड़क के किनारे खड़े होकर स्टेपनी बदलने का इंतजार कर रहे थे।  – हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मोना बाई (22), इंदिरा बाई (23), वर्षा (3), महेश (1) और दिलीप (8) के रूप में हुई है। – आेम्दे ने बताया कि हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, उन्हें उज्जैन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।   कार ड्राइवर फरार – एक्सिडेंट के बाद मौके पर कार छोड़कर उसका ड्राइवर फरार हो गया।  – पुलिस ने बताया…

bhaskar