झुग्गियां तोड़े जाने पर केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
|दिल्ली के शाहदरा में घुग्गी पहलवान क्षेत्र के नजदीक छोटा नगर में कल आठ झुग्गियां ठीक उस वक्त तोड़ी गईं, जब अरविन्द केजरीवाल रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे ।
मुख्यमंत्री आवास के बाहर आज सुबह प्रदर्शन कर रहे लगभग 40 लोगों में शामिल विद्यावती(30) ने कहा, ‘अधिकारियों की बर्बरता देखिए। उन्होंने न केवल हमारे मकानों को तोड़ा, बल्कि हमें गालियां भी दीं। महिला कॉन्स्टेबलों ने हमसे दुर्व्यवहार किया और यहां तक कि छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा।’
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि ये लोग सरकारी जमीन पर झुग्गियां बनाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलने पर उन्हें ऐसा करने से रोका। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘असल में पुलिस खुद किसी अवैध निर्माण को नहीं तोड़ती। यह जमीन का मालिकाना हक रखने वाली एजेंसी का काम है।
घटना के समय कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रदर्शनकारियों ने ‘आप’ के स्थानीय विधायक राम निवास गोयल के साथ भी धक्कामुक्की की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ रेहड़ी-फड़ी वालों और नौकरी चाहने वाले लोगों ने भी केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है।