झुंपा लाहिड़ी के अलावा ये 4 लेखक भी पा चुके हैं इंटरनेशनल अवार्ड

भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झुंपा लाहिड़ी को 2014 के प्रेस्टीजियस नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल के लिए चुना गया है। झुंपा को इससे पहले पुलित्जर अवार्ड भी मिल चुका है। झुंपा की तरह और भी कई लेखक और साहित्यकार हैं, जिन्हें विदेशों में सम्मान मिल चुका है।    गीता हरिहरण, कॉमनवेल्थ अवार्ड गीता हरिहरण को उनके उपन्यास "द थाउसेंड फेसेस ऑफ नाइट' के लिए 1993 में कॉमनवेल्थ राइटर्स पुरस्कार मिल चुका है। गीता का जन्म कोयम्बटूर में हुआ। इसके बाद वे मुंबई और मनीला में रहकर बढ़ी हुई। पढ़ाई के लिए वे अमेरिका भी गईं।   उन्होंने कई सालों तक न्यूयॉर्क के एक चैनल में स्टाफ राइटर का कार्य किया। 1995 में गीता ने हिंदू माइनाेरिटी और गार्जियनशिप एक्ट को चुनौती दी थी। इनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 1999 में फैसला सुनाते हुए एक्ट में बदलाव की सिफारिश की थी।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, अन्य तीन लेखक के बारे में जिन्हें विदेशों में सम्मान मिल चुका है… 

bhaskar