जौनपुर: जानलेवा हमले में घायल हुए बसपा नेता की अस्पताल में मौत

जौनपुर
जिले के गोपालापुर तिराहे पर बीते 14 अक्टूबर की रात एक जानलेवा हमले में घायल हुए बसपा नेता तौहिद अहमद की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पूर्व तौहिद को जौनपुर में हुए हमले के बाद वाराणसी के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था।

तौहिद अहमद के निधन की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से उनके घर के आसपास भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई। तौहिद की मौत के बाद इस पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया जिसके चलते आसपास के बाजार भी बंद कर दिए गए।

वहीं बुधवार देर शाम मृतक का शव जिला मुख्यालय पहुंचा। इसके बाद डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की जिसके इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि नेवढ़िया थाना के भाऊपुर निवासी तौहिद आलम (50) को 14 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News