जो रूट कप्तानी के प्रबल दावेदार: एंडरसन

लंदन
इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि एलेस्टर कुक द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उप कप्तान जो रूट टीम का कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। कुक ने सोमवार को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। बीबीसी ने ‘टफ्फर्स एंड द वॉन क्रिकेट शो’ में एंडरसन द्वारा दिए गए बयान के हवाले से लिखा है, ‘रूट काफी शांत रहते हैं, लेकिन उनमें काफी आग है। वह प्रतिभाशाली और प्रभावी युवा खिलाड़ी हैं।’

रूट 2015 से टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने 13 दिसंबर 2012 को टेस्ट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अभी तक किसी बल्लेबाज ने टेस्ट में उनसे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। रूट ने इस दौरान 4,594 रन बनाए हैं। एंडरसन ने कहा, ‘रूट व्यक्तिगत तौर पर बात कर लोगों को जानते हैं। वह जब भी कुछ बोलते हैं, तो कायदे की ही बात बोलते हैं। वह प्रभावशाली युवा खिलाड़ी हैं।’

इंग्लैंड के इस हाइअस्ट विकेट टेकर बोलर ने कहा, ‘वह कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि यह फैसला बड़ा होगा क्योंकि वह हमारे मुख्य खिलाड़ी हैं और इसलिए आप उन पर दबाव नहीं बनाना चाहेंगे।’ एंडरसन ने कहा, ‘जब कुक कुछ देर के लिए मैदान से चले जाते थे, तो रूट जिम्मेदारी संभालते थे और बदलाव करते थे। वह इसे बहुत अच्छे से करते थे।’

जिम्मी एंडरसन ने बताया, ‘उप-कप्तान के लिए यह मुश्किल होता है, जब कप्तान मैदान से बाहर चला जाए और उसे जिम्मेदारी संभालनी पड़े। मेरे और स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए कई बार उनके पास जाना और रणनीति के बारे में बात करना मुश्किल होता था, लेकिन वह इसे बड़े अच्छे से निभाते थे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times