जोकोविच ने मरे को हराकर मियामी मास्टर्स खिताब जीता
| दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एंडी मरे को 7-6, 4-6, 6-0 से हराकर पांचवीं बार मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नमेंट का खिताब जीता। सर्बिया के जोकोविच की यह मरे के खिलाफ 26 मैचों में 18वीं जीत है। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल और इंडियन वेल्स मास्टर्स के सेमीफाइनल में भी मरे को हराया था। जोकोविच ने कहा, ‘मैंने तीन बड़े खिताब जीते और मैं सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था। उम्मीद है कि मेरा यह प्रदर्शन क्ल कोर्ट में बरकरार रहेगा। यह फ्रेंच ओपन से पहले मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।’ जोकोविच दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक साल में इंडियन वेल्स और मियामी मास्टर्स दोनों खिताब तीन बार जीते हैं। इससे पहले उन्होंने 2011 और 2014 में यह कारनामा किया था। स्काटलैंड के मरे ने जोकोविच पर आखिरी जीत 2013 में विंबलडन के फाइनल में दर्ज की थी। उन्होंने सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ लगातार छह हार का सिलसिला तोड़ने के लिए अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। दोनों खिलाडियों को शुरू में तेज गर्मी में अपनी सर्विस से जूझना पड़ा था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।