जॉली एलएलबी2 पर कोर्ट के ऑर्डर के बाद बोले सेंसर बोर्ड के चेयरमैन, जानें क्या कहा

मुंबई। सेंसर बोर्ड की ओर से हरी झंडी पा चुकी अक्षय कुमार स्टारर कोर्टरूम ड्रामा मूवी 'जॉली एलएलबी2' पर अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने कट लगाने के ऑर्डर दिए हैं। कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि फिल्म से उन सीन्स को हटाया जाए जो वकीलों की गलत इमेज दिखा रहे हैं। इससे पहले एक फेमस शू ब्रांड ने भी फिल्ममेकर्स को लीगल नोटिस भेजा था। वैसे, यह अपने आप में ऐसा पहला मामला है जब सेंसर बोर्ड की अनुमति के बाद कोर्ट की ओर से कोई ऑर्डर आया हो। अब तक कोर्ट में फिल्मों से जुड़े वहीं मामले आते रहे हैं, जिनमें सेंसर बोर्ड ही सीन्स पर आपत्ति उठाता रहा है।    बता दें कि वकील अजय कुमार वाघमारे ने मुंबई हाईकोर्ट में पीआईएल (याचिका) दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म के कुछ सीन्स में वकीलों का मजाक उड़ाया गया है। साथ ही देश ज्यूडिशियरी सिस्टम का भी अपमान किया गया है। कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इसे चार कट के साथ ही परदे पर दिखाया जा सकता है। फिल्ममेकर भी इसके लिए राजी हो गए। 'जॉली एलएलबी 2' ऐसे वकील की कहानी है, जो हाई-प्रोफाइल मामलों के साथ ही…

bhaskar