जू. हॉकी वर्ल्ड कप: भारत के सर ही सजेगा जीत का ताज: कोच
|भारत को अपनी सरजमीं पर जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि दबाव के आगे घुटने नहीं टेकने और एक यूनिट के रूप में खेलने की कला मेजबान को पोडियम तक ले जाएगी। एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप लखनऊ में 8 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा, जिसमें मेजबान भारत समेत 16 टीमें भाग लेंगी। भारत को कनाडा, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल डी में रखा गया है।
पंद्रह साल पहले एकमात्र जूनियर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को इस बार प्रबल दावेदार बताते हुए हरेंद्र ने कहा, ‘पिछले दो-ढाई साल की तैयारियों के आधार पर मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि इस बार हम पोडियम फिनिश जरूर करेंगे। पिछले अधिकांश बडे़ टूर्नमेंटों में हम खाली हाथ नहीं लौटे हैं, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। उनके इस आत्मविश्वास का कारण टीम की मानसिक दृढ़ता है, जिसका परिचय कई बडे़ मैचों में टीम ने दिया है।
उन्होंने कहा, ‘यह टीम दबाव के आगे घुटने टेकने वाली नहीं है और निर्णायक क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करती आई है। इसके अलावा कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत स्तर पर नहीं खेलता बल्कि सभी एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने को लालायित हैं। यही हमारी सफलता की कुंजी साबित होगा।’ मैंने खिलाड़ियों को ‘सी’ की घुट्टी पिलाई है और मैदान पर वे एक-दूसरे को यह याद दिलाते रहते हैं। सी यानी कम्युनिकेशन, कनेक्ट, कमिटमेंट, कम्युनिटी, कॉन्फिडेंस, करेज, क्रिएटिविटी, क्लास, क्रेजी, चीयरफुल और कलैबरेशन।’
हरेंद्र सिंह ने बताया, ‘तैयारी के आधार पर शीर्ष टीमें बराबरी पर ही होती हैं। फर्क सिर्फ मानसिक तैयारी का है और जो दबाव को झेल जाएगा, वही जीतेगा। मेरी टीम इस मानदंड पर सौ फीसदी खरी उतरेगी। हमने व्यक्तिगत स्तर पर भी और टीम के रूप में भी इस पर काफी फोकस किया है।’
अठारह बरस पहले अपने कोचिंग कैरियर का आगाज करने वाले हरेंद्र जूनियर और सीनियर टीमों के साथ विभिन्न इंटरनैशनल टूर्नमेंटों में 8 स्वर्ण, 5 रजत और 9 कांस्य पदक जीत चुके हैं। यह पूछने पर कि क्या घरेलू सरजमीं पर खेलने का भारत को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके फायदे नुकसान दोनों हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे सिर्फ सकारात्मक पक्ष की ओर देखें और नकारात्मक पहलू पर ध्यान नहीं दे, ताकि दबाव से परे रह सकें।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।