जूनियर हॉकी विश्व कप: भारत नहीं आएगा पाकिस्तान
|नई दिल्ली
पाकिस्तान की पुरुष जूनियर टीम इस साल उत्तर प्रदेश में खेले जाने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी क्योंकि उसने प्लेयर्स के लिए वीजा आवेदन अाधिकारिक समय सीमा के बाद किया गया।
पाकिस्तान की पुरुष जूनियर टीम इस साल उत्तर प्रदेश में खेले जाने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी क्योंकि उसने प्लेयर्स के लिए वीजा आवेदन अाधिकारिक समय सीमा के बाद किया गया।
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने कहा कि मलेशिया की जूनियर पुरुष हॉकी टीम आठ से 18 दिंसबर तक लखनऊ में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह लेगी।
एफआईएच ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि,’फेडरेशन को इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान की पुरुष जूनियर टीम इस साल उत्तर प्रदेश में होने वाले हॉकी जूनियर विश्वकप में हिस्सा नहीं ले सकेगी। यद्यपि इस टीम ने आधिकारिक रुप से टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।’ पाकिस्तान की हॉकी टीम के 4 दिसंबर को भारत में आना तय किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।