जूनियर विश्व कप से बाहर करने पर एफआईएच के खिलाफ कार्रवाई करेगा पीएचएफ

कराची
भारत में आठ से 18 दिसंबर तक होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से बाहर किये जाने को लेकर पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) शिकायत के मूड में है। पीएचएफ जिनीवा स्थित खेल पंचाट में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के खिलाफ अपील करने की सोच रहा है।

पीएचएफ के सूत्र ने बताया कि कानूनी सलाहकारों से इस बारे में बात की जा रही है। उनका कहना है कि पीएचएफ ने विश्व कप की तैयारी पर लाखों रुपये खर्च किये हैं। सूत्र ने कहा, ‘अभी तक कुछ तय नहीं है लेकिन ऐसा हो सकता है। पीएचएफ का मानना है कि भारत के नरिंदर बत्रा की अध्यक्षता वाले एफआईएच ने उसके साथ नाइंसाफी की है ।’

एफआईएच ने कहा है कि उसने लखनऊ में हो रहे जूनियर विश्व कप में भाग ले रही 16 टीमों में से पाकिस्तान का नाम हटा दिया है। चूंकि उसने टीमों को दी गई समय सीमा के भीतर अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की थी।

पाकिस्तान की जगह मलयेशिया इसमें खेलेगा। पीएचएफ सचिव शाहबाज अहमद ने खेलों पर नैशनल असेंबली की स्थायी समिति को एफआईएच के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फैसले के खिलाफ सभी कानूनी और उचित कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम झुकने वाले नहीं हैं। हमारे साथ नाइंसाफी हुई है जिससे हमारी हॉकी को नुकसान हुआ है ।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update