जूनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत को दो गोल्ड सहित चार मेडल
|भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई जूनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन आज यहां दो गोल्ड मेडल सहित चार मेडल अपने नाम किए जिससे टीम मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रही।
कमलराज कनगराज और अजीत कुमार ने रविवार को क्रमश: पुरुषों की ट्रिपल जंप और 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता तो वहीं महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जिश्ना मैथ्यू ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
भारत इस चार दिवसीय चैंपियनशिप में कुल 17 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड, दो सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते। जापान 42 पदकों (14 गोल्ड, 15 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज) के साथ पहले और चीन 23 पदकों (11 गोल्ड, आठ सिल्वर और चार ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
पिछले महीने जूनियर दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप में 16.05 मीटर की कूद के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले 19 साल के कमलराज से यहां गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.41 मीटर का है। वह अपने तीसरे प्रयास में चोटिल हो गए और घुटने में दर्द के कारण बाहर चले गए। हालांकि उनका 15.75 मीटर का पहला प्रयास ही गोल्ड जीतने के लिए काफी साबित हुआ।
अजीत कुमार ने पुरूषों की 5000 मीटर दौड़ में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता। इलाहाबाद के इस खिलाड़ी ने 14 मिनट 15.24 सेकेंड का समय लिया जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 मिनट 38.10 सेकेंड से बेहतर है।
महिलाओं की चार गुण 400 मीटर रिले टीम स्पर्धा में जिश्ना मैथ्यू, शुभा वेंकटेशन, निधि योगेन्द्र सिंह और रचना ने तीन मिनट 41.11 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक हासिल किया। स्वर्ण जीतने वाली जापान की टीम ने तीन मिनट 38.20 सेकेंड का समय लिया। पीटी उषा एथलेटिक्स स्कूल में प्रशिक्षण लेने वाली जिश्ना महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में 24.48 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। जिश्ना ने इस चैंपियनशिप में इससे पहले 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण हासिल किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।