जूता फेंकने वाले ने बीजेपी लीडर से बात की: कपिल मिश्रा
|वस, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के टूरिज्म मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंकने वाले ने जूता फेंकने से पहले दिल्ली बीजेपी के एक नेता से फोन पर बातचीत की थी। आप वॉलियंटर्स ने उसके फोन में नंबर देखा। उन्होंने मांग की कि इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है। बीजेपी ने कहा है कि बीजेपी का इससे कुछ लेना देना नहीं है। जूता फेंकने वाला वेद प्रकाश पहले आम आदमी पार्टी से ही जुड़ा हुआ था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि सीएम केजरीवाल ने लोगों को काफी ख्वाब दिखा दिए। ये ख्वाब पूरे ना होने के कारण लोगों में निराशा है। इसलिए बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक कपिल मिश्रा का मामला है तो वे पहले बीजेपी परिवार से ही जुड़े थे। उन पर उनकी पार्टी के लोग शक ना करे इसलिए वे हर घटना के लिए पहले से ही बीजेपी पर आरोप मढ़ना शुरू कर देते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।