जुनपत डबल मर्डर में दुजाना का गुर्गा अरेस्ट
| जुनपत में राजकुमार शर्मा व व उनके गनर की हत्या के मामले में सूरजपुर पुलिस ने 12 हजार रुपये के इनामी मनोज सरपंच को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अनिल दुजाना का गुर्गा बताया है। वहीं पीड़ित परिवार बदमाशों के डर के चलते अब तक गांव में नहीं लौटा है। दादरी में 19 नवंबर 2013 को जुनपत निवासी कारोबारी राजकुमार के बेटे नरेश शर्मा की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में कर दी गई थी। हत्या का आरोप अनिल दुजाना व उसके गुर्गों पर लगा था। हत्यारोपियों के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने पर 16 जून 2015 को जुनपत में घर में घुसकर राजकुमार शर्मा व सरकारी गनर नितिन शर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह मामला भी कोर्ट में है और आरोपी अनिल दुजाना के ही गुर्गे हैं। एसएसपी किरण एस. ने बताया कि जुनपत मर्डर में फरार चल रहे मनोज सरपंच निवासी दुजाना की गिरफ्तारी पर 12 हजार रुपये का इनाम था। सूरजपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह साकीपुर गांव पास मनोज सरपंच को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से अवैध पिस्टल मिली है। आरोपी का साथी शार्पशूटर रिंकू पंजाबी 19 जनवरी को अरेस्ट किया गया था। दोनों अनिल दुजाना गैंग के हैं। एसएसपी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। उनके साथ पुलिसकर्मी तैनात हैं। मामले की गवाही चल रही है। सुरक्षा के लिहाज से परिवार किसी अन्य स्थान पर रह रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार