जीबीयू में शराब की बोतलें की

Pawan.Singh1
@timesgroup.com

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप मचा है। पिछले हफ्ते रजिस्ट्रार के औचक निरीक्षण में ये बोतलें मिलीं। इसके बाद सिक्युरिटी की समीक्षा के लिए इमरजेंसी मीटिंग कर पांच सदस्यीय सिक्युरिटी कमिटी बनाई गई। इसके साथ ही दो मोबाइल टीमें भी बनाई गई हैं और गार्ड्स को वॉकी-टॉकी भी दी गई हैं।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जीबीयू में कभी सिक्युरिटी बेहद टाइट थी और हर आने-जाने वालों को सघन चेकिंग से गुजरना पड़ता था। अब यहां के हॉस्टल में शराब पहुंच रही है। सूत्रों की मानें तो यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट चोरी-छुपे शराब पीते हैं। यह खुलासा तब हुआ जब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमरनाथ उपाध्याय ने हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार ने बताया कि उन्हें कुछ हॉस्टलों में शराब की बोतलें मिलीं। उसके बाद आनन-फानन में सिक्युरिटी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई। यूनिवर्सिटी के खराब सिक्युरिटी के लिए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई।
सिक्युरिटी कमिटी बनी
रजिस्ट्रार ने बताया कि इस घटना से सबक लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पांच सदस्यीय सिक्युरिटी कमिटी गठित कर दी है। कमिटी में चीफ वॉर्डन, प्रॉक्टर और सिक्युरिटी इंचार्ज को भी रखा गया है। कमिटी हॉस्टल के साथ ही कैंपस के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भी सप्ताह में कम से कम एक बार औचक निरीक्षण करेगी और रजिस्ट्रार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। अब सिक्युरिटी की समीक्षा के लिए हर सप्ताह रजिस्ट्रार ऑफिस में मीटिंग होगी। इसके अलावा चार सदस्यीय दो मोबाइल टीम भी बना दी गई है जो बाइक से पूरे दिन यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाएगी और कुछ भी गलत दिखने पर सीनियर को रिपोर्ट करेगी।
गार्ड्स को वॉकी-टॉकी
एंट्री-एग्जिट गेट और कैंपस में तैनात गार्ड्स को यूनिवर्सिटी की ओर से वॉकी-टॉकी दी गई हैं। गार्ड्स की यह शिकायत थी कि चेकिंग के दौरान उनकी पकड़ में कोई गलत चीज आती है तो स्टूडेंट उनसे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। वॉकी-टॉकी मिलने से गार्ड्स दूसरे साथियों को तुरंत बुला सकेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार