जीनत अमान से करीना तक, फिल्मों में प्रॉस्टिट्यूट बन चुकी हैं ये 17 एक्ट्रेस
|मुंबई। विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज हो गई। यह बांग्ला मूवी 'राजकाहिनी' का रीमेक है, जिसमें बेगम जान यानी विद्या बालन ने तवायफों के कोठे की मालकिन का रोल प्ले किया है। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने फिल्म में तवायफ या वेश्या (प्रॉस्टिट्यूट) का किरदार निभाया है। 1974 में आई फिल्म 'मनोरंजन' में जीनत अमान के रोल से लेकर 2004 में आई करीना कपूर की फिल्म 'चमेली' तक में एक्ट्रेस ने ऐसे रोल प्ले किए। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड की ऐसी ही 20 फिल्मों के बारे में, जिनमें एक्ट्रेस ने प्रॉस्टिट्यूट का रोल किया। आगे की 18 स्लाइड्स में देखें, फिल्मों में प्रॉस्टिट्यूट का रोल कर चुकीं बाकी एक्ट्रेसेस को…