जीएसटी : पैनासोनिक इंडिया ने उंचे सीमा शुल्क का समर्थन किया

नयी दिल्ली, 29 मई पैनासोनिक इंडिया ने आज कहा कि सरकार को पूरी तरह से विनिर्मित आयातित टिकाउ उपभोक्ता सामान पर उंचा सीमा शुल्क लगाने पर विचार करना चाहिए ताकि जीएसटी के कार्यान्वयन के समय घरेलू विनिर्माताओं के हितों की रक्षा की जा सके।

पैनासोनिक व कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एंड एप्लायंसेज मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन सीईएएमए चाहते हैं कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि पूर्ण रूप से विनिर्मित :सीबीयू: आयातित सामान देश में विनिर्मित उत्पादों के लिए खतरा नहीं बनें।

पैनासोनिक इंडिया के सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, हमने सरकार से आग्रह किया है कि जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद आयातित सीबीयू पर उंचा आयात शुल्क लगाने पर विचार किया जाए।

शर्मा सीईएएमए के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि हमें सरकार से इस बारे में किसी घोषणा की उम्मीद है।

पैनासोनिक ने आज 4के प्रौद्योगिकी पर आधारित अल्ट्रा एचडी टेलीविजन की नयी सीरिज आज बाजार में पेश की जिसमें यूए7 साउंड सिस्टम है। कंपनी ने इस सीरिज में ईएक्स 750 व ईएक्स 600 टेलीविजन पेश किया है जिसकी कीमत क्रमश: 3,10,000 रपये 65 इच और 78900 रपये 43इच है। कंपनी 2017-18 में 4के टीवी खंड में 10 प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business