जीएसटी को जुगाड़ के साथ लागू नहीं किया जाए: मित्रा
|यहां जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लेने आए मित्रा ने संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी का कार्यान्वयन चाहने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल अग्रणी रहा है लेकिन प्रणाली ऐसी हो कि आम जनता व छोटे कारोबारियों को इसका फायदा हो।
उन्होंने कहा, मैंने बैठक में भी मुद्दा उठाया कि एक जुलाई बहुत ही मुश्किल लग रही है। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ वित्तीय सुधार जीएसटी के लिए आप कोई जुगाड़ नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों को एक स्पे्रडशीट भरनी होगी जो कि बाद में साफ्टवेयर प्रक्रिया में जाएगी। रपटों के अनुसार इसका प्रारूप इस महीने के आखिर तक आएगा। मित्रा ने कहा, और आप जीएसटी एक जुलाई से शुरू करने जा रहे हैं। मेरा मानना है कि ऐसी प्रणाली जो दुनिया का सबसे बड़ा वित्तीय सुधार है उसके लिए कोई जुगाड़ नहीं किया जाए।
क्या पश्चिम बंगाल एक जुलाई की तारीख के लिए तैयार है यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जीएसटी की एक और बैठक 18 जून को होनी है जिसमें तैयारियों का आकलन होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business