जीएसटी कलेक्शन पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा

नई दिल्ली
पहली बार गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन एक महीने में 1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। सरकार ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि अप्रैल में कुल 1,03,458 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ है।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल महीने में समायोजन के बाद केंद्र और राज्य सरकारों से प्राप्त कुल राजस्व में 32,493 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 40,257 करोड़ रुपये एसजीएसटी के तहत कलेक्ट हुए हैं।

सरकार ने कहा कि अप्रैल में कंपोजिशन डीलर्स को तिमाही रिटर्न भी दाखिल करना था। 19.31 लाख कंपोजिशन डीलर्स में से 11.47 लाख डीलर्स ने तिमाही रिटर्न (जीएसटीआर 4) दाखिल किया, जोकि 59.40 फीसदी है और 579 करोड़ रुपये टैक्स दिया। यह कुल प्राप्त 1.03 लाख करोड़ जीएसटी में शामिल है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जीएसटी रेवेन्यू में उछाल अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी और बेहतर स्थिति को दर्शाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times