जिम्मेदारी निभाने में सरकार विफल: बीजेपी
|दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का मामला सियासी तौर पर एक बार फिर गर्मा गया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र से नया टकराव मोल लेने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का मुद्दा उछाला है।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार को जो जिम्मेदारियां निभानी थीं, उन पर पूरी तरह फेल हो जाने के बाद अब सरकार ने नया पैंतरा बदला है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए गंभीर होती तो उसे प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार के पास जाकर चर्चा करनी चाहिए थी। ऐसा ना कर सिर्फ राजनीति करने के लिए उसने नया पासा फेंका है।
गुप्ता कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार से जानबूझकर टकराव मोल लेने के लिए नए मुद्दे खोजती रहती है, ताकि उन्हें उछाल कर दिल्ली की जनता को गुमराह किया जा सके।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।