जिम्मेदारी निभाने में नाकाम है MCD:केजरीवाल
|आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घौंडा विधानसभा के गौतम विहार चौक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में जितने विकास कार्य किए हैं, उतना पहले कभी भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में साफ-सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
अगर एमसीडी में आप की सरकार बनती है तो एक साल के भीतर एमसीडी को घाटे से फायदे में लेकर आएंगे और दिल्ली को साफ-सुथरा किया जाएगा। हाउस टैक्स माफी के अपने वादे को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इस टैक्स के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जाता है और इस टैक्स को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली के रेट आधे किए जाने से बिजली कंपनियां बहुत परेशान हैं और यही कारण है कि कंपनियां केंद्र पर दबाव बना रही है।
इसी दबाव के तहत बिजली-पानी विभाग दिल्ली सरकार से छीनकर एमसीडी को देने की साजिश की जा रही है। अगर एमसीडी में कांग्रेस या बीजेपी की सरकार बनती है तो ये दोनों विभाग एमसीडी को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। केजरीवाल जब चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे तो मंच पर काफी लोगों की भीड़ जमा होने के कारण मंच का एक हिस्सा धंस गया।
हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभाल लिया। केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली सरकार के हेल्थ, एजुकेशन की फील्ड में किए गए कामों की देश-विदेश में तारीफ हो रही है। एमसीडी में आप सरकार बनने पर एमसीडी के स्कूलों और अस्पतालों की तस्वीर बदल जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।