जान बचाकर तुर्की भाग रहे लोगों को ISIS ने घेरा, बॉर्डर से 100 मीटर पहले ही पकड़ा

रक्का। इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने जान बचाकर तुर्की भाग रहे हजारों सीरियाई लोगों को हथियारों के दम पर अपने घरों में लौटने को मजबूर कर दिया है। ताजा तस्वीरों में हजारों लोग सीरिया-तुर्की के तल ऐब्यद बॉर्डर पर दिख रहे हैं। बॉर्डर के एक तरफ तुर्की के सैनिक दिख रहे हैं और दूसरी तरफ सीरियाई लोगों के साथ आईएसआईएस आतंकी दिख रहे हैं। आतंकी बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे इन लोगों को जबरदस्ती वापस लौटाते दिख रहे हैं।    तुर्की की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, पिछले 10 दिनों में करीब 13,000 लोग बॉर्डर पार कर चुके हैं।    सीरियाई कुर्द फाइटर फोर्स द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार, उनके लड़ाकों ने आईएसआईएस के कब्जे वाले सुलुक शहर को घेर लिया है। सुलुक, तल ऐब्यद शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।    कुर्द फोर्स के अनुसार, सुलुक पर आईएसआईएस का नियंत्रण कमजोर पड़ चुका है और उनके लड़ाके तेजी से तल ऐब्यद की ओर बढ़ रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि तल ऐब्यद और रक्का को जोड़ने वाली रोड पर भी कुर्द पेशमर्गा लड़ाकों का कब्जा हो चुका है। हालांकि, इसकी अब तक…

bhaskar