जानवरों से बदतर है यहां कैदियों का हाल, सांप-बिच्छुओं के बीच सोने को मजबूर
|रियो डी जेनेरियो. ब्राजील में पिछले जेल दंगों को अभी चंद दिन ही गुजरे हैं, यहां एक और भयानक घटना सामने आई है। यहां शनिवार को ऐल्कासूज जेल में हुए आपसी झगड़े में 10 कैदियों की हत्या कर दी गई। हालांकि, ये झगड़े बेवजह नहीं है। ब्राजील की जेलों की ये तस्वीर बताती हैं कि अगर इस हाल में कैदी रखे जाएंगे, तो अंजाम यही होगा। सीलन, बदबू और गंदगी में रहने को मजबूर… – रियो डी जेनेरियो की जेल इंस्टीट्यूटो पैनल प्लासिडो डी सा कारवाल्हो का हाल दिखाती ये फोटोज सामने आई हैं। – हालात ये हैं कि 680 कैदियों की क्षमता वाले इस जेल में 1100 के आस-पास कैदी हैं। – जेलों की हालत जर्जर हो चुकी है। इसमें बनीं सेल सीलन, बदबू और गंदगी से पटी पड़ी हैं। – इस गंदगी में बिच्छुओं, चूहों और जहरीले इन्सेक्ट्स के साथ कैदी रहने को मजबूर हैं। – इनमें से ज्यादातर कैदियों को जमीन या फिर फटे हुए गद्दों पर ही सोना पड़ता है, जिन्हें चादर भी नसीब नहीं होती। – जेल की छत की हालत ऐसी है कि प्लास्टर उधड़ चुके हैं और लोहे के सरिया तक नीचे लटक रही है। – बारिश के वक्त में पानी टपकने से बचाने के लिए यहां…