जाधव के मुद्दे का अंजाम सोच ले PAK: सुषमा; अपील के लिए मिले 60 दिन
|नई दिल्ली. पाकिस्तान ने कहा है कि कुलभूषण जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा के खिलाफ 60 दिन के अंदर अपील की जा सकती है। जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने सोमवार को यह सजा सुनाई थी। इस मुद्दे पर मंगलवार को संसद में सभी राजनीतिक दल एकजुट नजर आए। सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण भारत का बेटा है। उसे हम हर कीमत पर बचाएंगे और उसके लिए आउट ऑफ द वे जाकर कोशिश करेंगे। पाक इस दिशा में अगर आगे बढ़कर जाधव को फांसी देता है तो उसे इसके अंजाम के बारे में सोच लेना चाहिए। संसद में क्या हुआ… – लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सरकार को जाधव को बचाना चाहिए। अगर उसे फांसी होती है तो हम उसे सोचा-समझा मर्डर कहेंगे। अगर उसे बचा नहीं पाए तो ये सरकार की कमजोरी होगी।" – इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, "कुलभूषण के पास वैलिड भारतीय वीजा मिला था। ऐसी स्थिति में वह जासूस कैसे हो सकता है? उसे बचाने के लिए जो बन पड़ेगा, वो सरकार करेगी। मैं आश्वस्त करता हूं कि उसके साथ अन्याय नहीं होगा। जाधव बहुत पहले ही नेवी छोड़ चुका था। उसका बिजनेस था। इसी…