जाग नहीं रहा ग्राहक, कंज्यूमर को नए-नए तरीके से छला जा रहा; केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय का दावा

आदमी का मतलब उपभोक्ता होता है और उपभोक्ता का मतलब ठगी का शिकार। देश का प्रत्येक आदमी कहीं न कहीं अक्सर ठगा जा रहा है। सरकार ने उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कानून भी बनाया है। उन्हें जगाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। फिर भी उपभोक्ता सोये हैं जबकि मुनाफे के लिए छल के नए-नए तरीके आजमाए जा रहे हैं।

Jagran Hindi News – news:national