जाकिर नाइक के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस की मांग करेगी NIA
|नई दिल्ली. NIA इस्लामी धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ये जांच एजेंसी इंटरपोल और सीबीआई को लेटर लिखेगी। न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है। दूसरी तरफ, एक स्पेशल ट्रिब्यूनल ने केंद्र सरकार के उस फैसले को सही ठहराया है जिसमें नाइक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर बैन लगाया गया था। बढ़ेंगी जाकिर की मुश्किलें…. – न्यूज एजेंसी ने गुरुवार रात NIA सूत्रों के हवाले से बताया कि जांच एजेंसी जल्द ही इंटरपोल और सीबीआई को लेटर लिखने जा रही है। इसमें जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की जाएगी। – ये नोटिस जारी होने के बाद नाइक दुनिया के किसी भी हिस्से में गिरफ्तार किया जा सकेगा। वो लीगल पासपोर्ट पर भी विजिट नहीं कर सकेगा। मोदी सरकार का फैसला सही – जाकिर नाइक मामले में जांच के लिए बनाए गए स्पेशल ट्रिब्यूनल ने नाइक के संगठन IRF पर बैन को सही ठहराया है। – केंद्र सरकार ने पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस संगीता ढींगरा की अगुआई में ये ट्रिब्यूनल बनाया था। ट्रिब्यूनल ने…