जहीर खान को बनना चाहिए भारतीय क्रिकेट टीम का बोलिंग कोच: सौरभ गांगुली

नई दिल्ली

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनना चाहिए- यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का।

समाचार चैनल आज तक के साथ बातचीत में गांगुली ने कहा कि जहीर के आने से भारत को फायदा होगा। उनका मानना है कि जहीर की सकारात्मक सोच भारत के लिए फायदेमंद होगी।

भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लेने वाले जहीर को रिवर्स स्विंग और गेंद पर अपने नियंत्रण के लिए जाना जाता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी जहीर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक सात मैचों में सात विकेट लिए हैं।

सौरभ गांगुली की बात से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी सहमत हैं। अकरम ने कहा कि जहीर भारतीय गेंदबाजी कोच के लिए अच्छी पसंद होंगे।

खुद जहीर भी संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में योगदान देने की अपनी इच्छा जता चुके हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहीर ने समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि वह राजनीति में जाने के इच्छुक नहीं हैं लेकिन वह टीम के बोलिंग कोच बनने की इच्छा रखते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times