जहरीले खाने से इराक में दो विस्थापितों की मौत, सैकड़ों बीमार

बगदाद
इराक के मोसुल शहर के निकट विस्थापित लोगों के कैंप में विषाक्त भोजन की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बीमार हो गए। इराकी संसद के सदस्य जाहिद अल-खातोनी ने कहा कि अल-खजीर-2 के शरणार्थी कैंप में सोमवार को मोसुल के 900 विस्थापित लोगों को कतर के एक मानवतावादी संगठन के द्वारा रमजान का भोजन दिया गया था, जिसे खाने के बाद लोग बीमार हो गए।

लोगों ने इफ्तार खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वायत्त कुर्दिश इलाके की संस्था के अधिकारियों ने विषाक्त भोजन के स्रोत का पता लगाने के लिए खोजबीन शुरू की है। समाचार एजेंसी रूदाव के मुताबिक, भोजन मे बीन्स, चिकन और दही थी, जिसे इरबिल के एक रेस्तरां में तैयार किया गया था और कतर के संगठन द्वारा शिविर में लाया गया था।

क्षेत्रीय राजधानी इरबिल के गवर्नर नोजाद हादी ने मंगलवार को कहा कि कतर के संगठन के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर और आसपास के गांवों से भागने वाले लोगों के लिए मोसुल क्षेत्र में यूएनएचसीआर द्वारा निर्मित यह 13 कैंपों में से एक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें