जसप्रीत बुमराह नहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का बेस्ट; बांधे तरीफों के पुल
|टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। ग्रुप स्टेज में उम्दा प्रदर्शन करने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने सुपर-8 का भी जीत के साथ आगाज किया। सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से मात दी। सूर्यकुमार यादव भारत की जीत के हीरो रहे। मैच के बाद उन्होंने राशिद खान को बेस्ट बॉलर बनाया।