जमीनी विवाद को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या
|उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बेलहरी के मानपुर में एक शख्स ने गुरुवार को सुबह तकरीबन 9 बजे अपनी पत्नी की बुरी तरह से पिटाई की, जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी की जमीनी विवाद की वजह से हत्या कर दी। मृतका के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि रामकुमारी सुबह ही अपने मायके हरदोई से वापस ससुराल आई थी। इसके बाद पति और पत्नी के बीच जमीन की बात पर विवाद शुरू हो गया और पति सियाराम ने रामकुमारी (50) की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर चोट आने की वजह से रामकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सियाराम द्वारा लड़कों को खेत बैनामा कराने के लिए मिश्रिख तहसील गए हुए थे। सियाराम के अलावा घर में उनके दो लड़के अरुण (17) और वीरपाल (18) हैं। छोटा लड़का अरुण पंजाब प्रदेश के लुधियाना में काम करता है और बड़ा लड़का वीरपाल घर पर ही काम करता है। इस संबंध में चौकी बेलहरी राम सजीवन अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना मेरे संज्ञान में नहीं है।
हालांकि इस संबंध में जब सीओ मिश्रिख राधा रमण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना अभी संज्ञान में आई है। मैंने एसओ संदना को आदेशित किया है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News