जब Dharmendra से इस डायरेक्टर ने धोखे से शूट करवाया था एडल्ट सीन, सनी देओल ऑफिस बुलाकर जमकर की थी धुनाई
|बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो के तौर पर एंट्री करने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक्शन हीरो के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई। ये वो दौर था जब इंडस्ट्री में उनका सिक्का बोलता था और लोग उनकी सुंदरता के फैन थे। हालांकि एक्टर की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया जब उनके करियर में डाउनफॉल आया और फिल्में चलना बंद हो गईं।