जब हिंदी में डब हुईं ये हॉलीवुड मूवीज तो सामने आए ऐसे अजीबोगरीब Titles
|एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की तरह ही हॉलीवुड में भी हर साल सैकड़ों फिल्में बनाई जाती हैं, जिसे देखने के लिए ऑडियंस हमेशा तैयार रहती है। इंडिया में कई बार हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग कर उन्हें दिखाया जाता है, जिससे न सिर्फ इन फिल्मों के डॉयलॉग बल्कि कई बार टाइटल्स भी बेहद फनी बन जाते हैं। इस पैकेज के जरिए हम बता रहे हैं हॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनकी डबिंग के बाद जो टाइटल सामने आए वो बेहद फनी रहे। आगे की स्लाइड्स में देखें, हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग के बाद सामने आए ऐसे फनी टाइटल्स…