जब सेट पर गुस्साए Sunil Dutt ने पकड़ लिया था Raaj Kumar का कॉलर, डर गए थे अभिनेता, दिलचस्प है किस्सा
|Raaj Kumar सिनेमा जगत के शानदार कलाकारों में शुमार थे। उनके आगे बड़े-बड़े धुरंधर भी फेल थे। पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाले राज कुमार का स्वभाव थोड़ा मुंहफट था। एक बार सेट पर राज कुमार ने कुछ ऐसी हरकत कर दी थी जिससे सुनील दत्त का पारा चढ़ गया था और उन्होंने अभिनेता का कॉलर पकड़ लिया था। जानिए इससे जुड़ा किस्सा।