…जब बाथरूम में करना पड़ा इस एक्ट्रेस का पहला मेकअप, जानें क्या थी वजह
|एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी फिल्मों में जब भी आर्ट कलाकारों की बात होती है तो सबसे पहले स्मिता पाटिल का नाम लिया जाता है। 17 अक्टूबर 1955 को पुणे, महाराष्ट्र में जन्मीं स्मिता का 13 दिसंबर, 1986 को 31 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। आज अगर वो हमारे बीच होतीं तो पूरे 61 साल की हो गई होतीं। स्मिता का करियर काफी छोटा रहा, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्में कीं। कुछ ही सालों के करियर में उन्होंने मंथन (1977), भूमिका (1977), आक्रोश (1980), बाजार (1982), नमक हलाल (1982), अर्थ (1982), मंडी (1983), मिर्च मसाला (1985) जैसी यादगार फिल्में दीं। उनकी 30वीं डेथ एनिवर्सरी पर हम बता रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ Facts… बाथरूम में करना पड़ा था पहला मेकअप… स्मिता पाटिल के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट रहे दीपक सावंत की मानें तो उन्होंने स्मिता का पहला मेकअप बाथरूम में किया था। मौका था 1982 की फिल्म ‘भीगी पलकें’ की शूटिंग का, जिसका सेट कटक, उड़ीसा में लगा था। इस दौरान स्मिता ने पहले दीपक से सलाह ली कि उन्हें मेकअप करना चाहिए या नहीं? दरअसल, साल में 8-8 फिल्में एक साथ करने के चलते वे कभी मेकअप नहीं करती थीं। दीपक ने बताया,…