जब पहली बार बच्चों से मिले करन जौहर, तो जानें क्यों निकल पड़े उनके आंसू
|मुंबई. करन जौहर (44) सरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों के सिंगल फादर बन गए हैं। इन बच्चों में एक लड़की (रूही जौहर) और एक लड़का (यश जौहर) है। खुद करन जौहर ने मार्च के पहले वीक में इस खबर को कन्फर्म किया था। हालांकि करन ने बच्चों की कोई फोटो शेयर नहीं की है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि उनके बच्चे प्रीमेच्योर हैं। बच्चों को देख निकल पड़े करन के आंसू… करन बताते हैं, "पहले दिन जब मैं 7 फरवरी को आईसीयू में अपने बच्चों से मिलने गया। मैंने जब उन्हें पहली बार देखा, मेरे आंसू निकल आए। पता चला बच्चे प्रीमेच्योर पैदा हुए हैं। क्योंकि बच्चे अप्रैल में पैदा होने वाले थे। वो दोनों मेरे अंश थे वो फीलिंग बहुत अजीब थी। मैंने तब जाना इस इमोशन को, जो और लोग फील करते हैं।" आगे की स्लाइड्स में पढ़े बच्चों के फ्यूचर प्लान को लेकर क्या सोचते हैं करन….