जब चैनल ने किया माधुरी दीक्षित के इस शो को चलाने से इनकार, जानिए वजह
|मुंबई. माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त वह भी था, जब दूरदर्शन ने उनके शो को रिजेक्ट कर दिया था। दरअसल, बॉलीवुड में पॉपुलर होने से पहले माधुरी ने 'बॉम्बे मेरी है' (1984) नाम के शो का पायलट एपिसोड शूट किया था, जो दूरदर्शन (DD) पर टेलीकास्ट होना था। लेकिन DD ने इसे देखते ही रिजेक्ट कर दिया और सीरियल आगे नहीं बन पाया। क्या थी रिजेक्शन की वजह… – दूरदर्शन के मुताबिक, सीरियल की स्टार कास्ट ज्यादा इम्प्रेस्सिव नहीं थी। यही वजह है कि इसे टेलीकास्ट करने की परमिशन नहीं दी गई। – बता दें कि इस सीरियल को अपने जमाने के फेमस डायरेक्टर अनिल तेजानी डायरेक्ट कर रहे थे, जिन्होंने 1982 में दीप्ति नवल, प्राण और शक्ति कपूर स्टारर 'पार्टनर' को डायरेक्ट किया था। – माधुरी के अलावा, इस शो में बेंजामिन गिलानी और मजहर खान जैसे स्टार्स भी काम कर रहे थे। 1984 में किया था डेब्यू – माधुरी दीक्षित ने 1984 में डायरेक्टर हितेन नाग की फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। – हालांकि, उन्हें पहचान मिली 1988 की सुपरहिट फिल्म…