जब एक शख्स ने स्मार्टफोन से कर ली शादी
|एक अजीबोगरीब घटना में अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने लॉस वेगस के एक चर्च में अपने स्मार्टफोन से शादी कर ली। कलाकार-निर्देशक ऐरॉन चेर्वेनाक लॉस वेगस की पारंपरिक शादी करने के लिए लॉस एंजिलिस से 365 किलोमीटर का सफर तय कर लॉस वेगस गए।
हालांकि इस शादी में एक चीज अलग थी और वह यह कि जहां ऐरॉन सूट-बूट पहने थे वहीं उनकी दुल्हन यानी मोबाइल फोन एक प्रोटेक्टिव केस में रखा था। लिटिल लॉस वेगस चैपल के मालिक माइकल केली ने दूल्हे से पूछा, ‘ऐरॉन क्या आप इस स्मार्टफोन को अपनी विधिवत पत्नी मानते हैं और क्या आप उसे प्यार करने, सम्मान देने, सुख से रखने और उसके साथ वफादार रहने का वादा करते हैं?’
इस पर ऐरॉन ने कहा, ‘मैं करता हूं’ और फिर अपनी पत्नी यानी मोबाइल फोन को अपने अनामिका के ऊपर डाला। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि फोन के प्लास्टिक कवर पर एक छोटी सी अंगूठी रखी थी। केली कई अजीबोगरीब युगलों की शादी करा चुके हैं लेकिन इस मामले में उनका कहना था, ‘पहले मुझे लगा कि यह क्या है? फिर मैंने सोचा कि चलो ऐसा करते हैं।’
केली ने कहा कि ऐरॉन यह शादी कर एक संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपने मोबाइल फोन पर कितना निर्भर हैं। उन्होंने एक यूट्यूब विडियो में कहा, ‘लोग अपने मोबाइल फोन से इतना जुड़े होते हैं और हर समय उनके ही साथ रहते हैं। वे सेलफोन के साथ सोते हैं। वे सेलफोन के साथ जगते हैं। कई बार दिन की शुरुआत फोन खोलकर करते हैं।’ ऐरॉन ने कहा कि यह बिल्कुल शादी जैसा ही लगता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,