जब अतंरिक्ष यात्री ने इंदिरा गांधी से कहा, \’सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा\’
|नई दिल्ली. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय का गौरव राकेश शर्मा को हासिल है। आज उनका 66वां जन्मदिन है। उनका एक किस्सा मशहूर है कि जब राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को फोन किया था। तब इंदिरा ने उनसे पूछा, अंतरिक्ष से हमारा हिंदुस्तान कैसा नजर आता है? इस पर उन्होंने कहा, ''सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा।'' राकेश शर्मा के साथ स्पेस में गया था एक और भारतीय… – सोवियत यूनियन ने इंदिरा गांधी के सामने 2 भारतीयों को मिशन में शामिल करने का ऑफर दिया था। एयरफोर्स अफसरों के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था। – उस वक्त इसरो के पास भी संसाधनों की कमी थी। ऐसे में इंडियन एयरफोर्स के दो अफसरों राकेश शर्मा और रवीश मल्होत्रा को 18 महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई। – दूसरे भारतीय रवीश मल्होत्रा भी इसी मिशन पर स्पेस में गए थे, लेकिन सीनियर होने के नाते राकेश शर्मा का नाम ज्यादा मशहूर हुआ था। इंडियन एयरफोर्स के पायलट थे राकेश… – राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी, 1949 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ था। – शुरुआती…