जनता के जले पर तेलः पेट्रोल-डीजल महंगे हुए
| बजट में कुछ न मिलने से निराश मिडल क्लास को एक और बड़ा करारा झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। इस बार बढ़ोतरी इतनी ज्यादा है कि पिछले कई बार की कटौती एक साथ बराबर हो जाएगी। पढ़ेंः बजट में मिडल क्लास को मिला बाबाजी का ठुल्लू पेट्रोल में 3.18 पैसे और डीजल में 3.09 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी शनिवार रात से ही लागू हो जाएगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले काफी समय से कम हो रही थीं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दामों की वजह से कीमतों में कमी हो रही थी, लेकिन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दामों की कटौती का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को नहीं दिया था। पिछले कुछ हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल थोड़ा महंगा हुआ था लेकिन भारत में इसकी कीमतों में एक साथ बड़ी बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसका सबसे सीधा असर मध्य वर्ग पर पड़ेगा क्योंकि इससे न सिर्फ तेल महंगा होगा बल्कि उपभोक्ता वस्तुओं के दाम भी बढ़ेंगे जो पहले ही सर्विस टैक्स बढ़ने से महंगी होने जा रही थीं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।