\’जंजीर\’ को हुए 42 साल, अब इस दुनिया में नहीं हैं फिल्म के ये 8 स्टार्स

(फोटो में प्राण और अजीत)   मुंबई. प्रकाश मेहरा निर्देशित अमिताभ और जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘जंजीर’ को प्रदर्शित हुए पूरे 42 साल हो गए हैं। इस बात की खुशी बिग बी ने ट्विटर पर जाहिर की है। 11 मई 1973 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में पहचान दिलाई। अमिताभ के सिने सफर में ‘जंजीर’ मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बाद बिग बी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।   इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको ‘जंजीर’ के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहा है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।   अजीत अजीत ने इस फिल्म में सेठ धरम दयाल तेजा का किरदार निभाया, जो कि फिल्म का प्रमुख विलेन था। 'जंजीर' के बाद अजीत को विलेन के रूप में एक अलग पहचान मिली। बता दें कि फिल्मों में उनकी एंट्री हीरो के रूप में हुई थी। उनका वास्तविक नाम हामिद अली खान था। आज अजीत हमारे बीच में नहीं हैं। 12 अक्टूबर 1998 को 76 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।   प्राण मशहूर अभिनेता प्राण आज इस दुनिया में नहीं हैं। 12 जुलाई…

bhaskar