छापेमारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

राजधानी के बाजारों में वैट इंस्पेक्टर छापेमारी न करें, इसके लिए दिल्ली सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर दिए है। वैट कमिश्नर ने अपने मातहत अफसरों को ताकीद की है कि वे चेक करें कि बाजारों में वेट इंस्पेक्टर को न भेजा जाए। कारोबारियों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर छापेमारी आदि की शिकायत की जा सकती है।

बड़े नोट बंद होने और छापेमारी के डर से दिल्ली के बाजारों में आजकल अफरातफरी का आलम है। आरोप लगे हैं कि वैट इंस्पेक्टर बाजारों में छापेमारी कर दुकानदारों का रेकॉर्ड चेक कर रहे हैं। इस मसले पर आप के ट्रेड विंग ने कल उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया से फोन पर बात कर इन छापों को रुकवाने की गुजारिश की थी। सिसोदिया ने उन्हें आश्वस्त किया था कि इस छापेमारी को रोका जाएगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दुकानदारों को आश्वस्त किया है कि वैट विभाग की बाजारों में छापेमारी नहीं होगी।

इस मसले पर कल रात वैट विभाग ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार वैट कमिश्नर एच राजेश प्रसाद ने विभाग के सभी आला अफसरों को आदेश जारी किया है कि इंस्पेक्टरों को ताकीद करें कि वे बाजारों में छापेमारी के लिए न जाएं। कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि बिना आदेश के कोई भी वैट अधिकारी किसी डीलर के प्रतिष्ठान की जांच नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकानदार के यहां वैट टीम पहुंचने पर उनसे लिखित सूचना मांगी जा सकती है या वैट विभाग से भी टीम के बारे में जानकारी मांगी जा सकती है, टीम के लोगों से भी उनका परिचयय पत्र भी मांगा जा सकता है। इसके लिए विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर 155055 व 1800110066 भी जारी किए हैं। कमिश्नर के अनुसार इन नंबरों पर कारोबारी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही यह भी जानकारी ले सकते हैं कि क्या विभाग ने छापेमारी के लिए इंस्पेक्टरों को भेजा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi