छात्र ने बनाई बोगस वोटिंग रोकने वाली ईवीएम

अनुजा जायसवाल, मथुरा
मथुरा के इंजिनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने ऐसी ई-वोटिंग मशीन बनाई है जिस पर बोगस वोटिंग नहीं की जा सकती। इस मशीन की दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसमें उम्मीदवारों की लिस्ट में कितने भी नाम लिखे जा सकते हैं। अभी चुनाव आयोग के ईवीएम में केवल 16 उम्मीदवारों के ही नाम हो सकते हैं।इस मशीन की टेस्टिंग अग्रवाल धर्मशाला समिति के चुनावों में की गई।

बीएसए कॉलेज के छात्र उमेश सोलंकी ने यह मशीन अपने प्रफ़ेसर अमित कुमार वर्मा के गाइडेंस में बनाई है। बोगस वोटिंग रोकने के लिए यह मशीन वोटिंग कार्ड का बार कोड स्कैन करेगी। यह मशीन बूथ के वोटों की गिनती भी तुरंत कर सकती है और डाटा को मेन सर्वर में अपलोड कर सकती है। जिसके लिए इंटरनेट होना जरुरी होगा।

मशीन में 21 इंच की स्क्रिन लगी है जिसमें 48 नाम लिखे जा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर स्क्रिन का साइज बढ़ाया जा सकता है। वर्मा ने बताया कि इस मशीन को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा है और करीब 20 हजार का खर्च आया है।
जो चुनाव आयोग के ईवीएम के चार गुना है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार