छांगुर पर ED का शिकंजा, बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापेमारी शुरू
|उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसते हुए 14 जगहों पर छापेमारी की। बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापे मारे गए। आरोपी नवीन से शहजाद शेख को 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे जिसके बाद शेख के आवासों पर भी छापेमारी हुई।