छत्तीसगढ़ में ITBP की 41वीं बटालियन ने कोंडागांव से बरामद किया IED से भरा टिफिन
|छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के मर्दापाल के पास आज सुबह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 41 वीं बटालियन ने मुंडीपाड़ और मतवाल गांवों के बीच एक टिफिन में रखा IED बरामद किया। आइटीबीपी ने इसकी जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर।