चोरी करती और भीख मांगती पाई गई ये एक्ट्रेस, मेंटल एसालइलम में हुई भर्ती

मुंबई: चकाचौंध से भरी बॉलीवुड की इस दुनिया में कई ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं, जो दिल दहलाने वाले होते हैं। मुंबई पुलिस ने हाल ही में लोखंडवाला की सड़कों पर भीख मांगती और चोरी करती हुई एक 25 वर्षीय एक्ट्रेस को पकड़ा है। जब ओशिवरा  थाने की दो लेडी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तो उसने पुलिस को पहले गालियां दी। एक से अपना हाथ छुड़वाया तो दूसरी को काट कर भागने की कोशिश की। कौन है ये एक्ट्रेस…     – पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मिताली शर्मा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। – वे भोजपुरी फिल्मों के साथ मॉडलिंग असाइनमेंट भी कर चुकी हैं। – घर वालों को छोड़, मिताली मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आईं थी। जिससे बाद परिवार वालों ने उसे छोड़ दिया था। – कुछ फिल्में और मॉडलिंग करने के बाद उसे पिछले कई महीनों से काम नहीं मिल रहा था। – पैसों की किल्लत की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई हैं। – जिस हालत में मिताली पुलिस को मिली है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले कई दिनों में उसने कुछ भी खाया नहीं था। – जब पुलिस उन्हें पकड़कर थाने लाई, तो सबसे पहले मिताली ने खाने…

bhaskar