चैंपियंस ट्रॉफी- साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा:आर्चर ने स्टब्स के बाद रिकेलटन को बोल्ड किया; इंग्लैंड 179 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 180 रन का टारगेट दिया है। टीम 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन का सबसे छोटा स्कोर है। रन चेज में साउथ अफ्रीका ने 17 ओवर में दो विकेट 95 रन बना लिए हैं। रासी वान डर डसन और हेनरिक क्लासन क्रीज पर हैं। रायन रिकेलटन 27 और ​ट्रिस्टन स्टब्स शून्य पर आउट हुए। दोनों को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। इससे पहले इंग्लैंड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। लेकिन, इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। एक समय स्कोर 39/3 था। यहां से जो रूट और हैरी ब्रूक ने 62 रनों की साझेदारी करके स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया। रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं, जोस बटलर ने 21 और जोफ्रा आर्चर ने 25 रन का योगदान दिया। मार्को यानसन और वायन मुल्डर ने 3-3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी। इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर